मध्यप्रदेश
Young man lived among poisonous snake for five days | कोबरा देखकर गोविंद ने बुलाया सर्प विशेषज्ञ को, कोबरा का किया रेस्क्यू

जबलपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर के काछीयाना मोहल्ले में रहने वाले गोविंद सिंह बघेल पांच दिनों से दहशत में है। दहशत की वजह यह है कि गोविंद सिंह के घर के भीतर बीते पांच दिनों से पांच फीट लंबा जहरीला कोबरा घूम रहा है। यह कोबरा कभी इस कमरे में तो कभी उस कमरे में घूम रहा था। कोबरा की दहशत ऐसी कि गोविंद सिंह बघेल घर में रहने से डरने लगा। कड़कड़ाती ठंड में जैसे-तैसे पांच दिन गोविंद के बीतें। शुक्रवार को गोविंद सिंह ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को घर पर कोबरा होने की सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे गजेन्द्र दुबे ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया। कोबरा के पकड़े जाने गोविंद बघेल ने राहत की सांस ली।
दरअसल काछीयाना में रहने वाले गोविंद सिंह बघेल के घर पर
Source link