देश/विदेश

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला में वंदेभारत एक्‍सप्रेस बर्फबारी के बीच स्‍पीड से ऐसे दौड़ेगी, रेलवे ने बताया तरीका

Vande Bharat Express in Udhampur Srinagar Baramulla. वंदेभारत एक्‍सप्रेस लोगों को खूब भा रही है, यही वजह है कि रेलवे नए-नए रूटों पर ट्रेनों का संचालन करती जा रही है. हाल ही में कश्‍मीर में वंदेभारत के संचालन की घोषणा की गयी है, इसका सफर देशभर में संचालित अन्‍य वंदेभारत से बिल्‍कुल अलग होगा. लेकिन वहां पर सर्दियों में बर्फबारी इतनी अधिक होती है, तो ऐसे में वंदेभारत का संचालन कैसे किया जा सकता है. रेलवे ने इसका भी उपाय ढूंढ़ लिया है. यानी यहां भी अन्‍य रूटों की तरह वंदेभारत फर्राटे भरेगी.

हाल ही में उधमपुर श्रीनगर बारामूला के बीच 49वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवंटित की है. जैसे ही जम्मू और बारामूला के बीच रेलवे लिंक बनकर तैयार हो जाएगा, वंदेभारत एक्‍सप्रेस बारामूला को श्रीनगर से जोड़ देगी. मौजूदा समय उधमपुर श्रीनगर बारामूला ट्रैक निर्माण का काम चल रहा है. इसी रूट पर चिनाब ब्रिज भी बनकर तैयार हो गया है. संभावना है कि 2024 चुनाव से पहले यहां पर वंदेभारत का संचालन शुरू हो जाएगा.

चूंकि यहां पर सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी होती है. अब यह सवाल उठने लगा है कि ट्रैक पर बर्फबारी में वंदेभारत का संचालन निर्बाध कैसे किया जा सकता है. इस संबंध में भारतीय रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए योजना बना ली गयी है. वंदेभारत ट्रेन के आगे आगे स्‍नो क्‍लीनर चलेगा, जो ट्रैक से बर्फ हटाता रहेगा और पीछे पीछे वंदेभारत अपनी स्‍पीड से दौड़ती रहेगी.

Tags: Business news, Indian railway, Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat Trains


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!