Accused arrested for attacking with knife and sword | चाकू, तलवार से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार: रंजिश में घर के बाहर जाकर गाली-गलौज की, मना करने पर किया हथियारों से हमला – Sagar News

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाघराज वार्ड में पुरानी रंजिश में गाली-गलौज करने और चाकू, तलवारों से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से चाकू, तलवार जब्त की गई है।
.
पुलिस के अनुसार, 7 फरवरी को फरियादी बादशाह पिता मुन्ना खान उम्र 29 साल निवासी बीडी कालोनी बाघराज वार्ड ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि रियाज खान से पुरानी बुराई चल रही है। 6 फरवरी की रात करीब 10 बजे मैं अपने घर पर था, तभी रियाज खान, आमिर खान, शहजाद खान घर के सामने आकर गाली-गलौज करने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो रियाज खान ने चाकू मारा जो दाहिने हाथ की भुजा पर लगा। मैं अपने घर के अंदर भागा तो मेरे पीछे रियाज खान, आमिर खान, शाहजाद खान ने घर के अंदर घुसकर मुझे जान बूझकर जान से मारने की नियत से गर्दन पर चाकू मारा, आमिर खान ने सिर पर तलवार मारी। विवाद होते देख पड़ोसी सोहिल बीच-बचाव करने के लिए आया तो उसे भी आरोपियों ने चाकू मार दिया। मारपीट के बाद आरोपी मौके से भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। चाकू और तलवार जब्त की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शहजाद पिता नबाव मंसूरी उम्र 29 साल, आमिर पिता नबाव मंसूरी उम्र 25 साल दोनों निवासी बीडी कॉलोनी बाघराज वार्ड को गिरफ्तार किया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। साथ ही घटना में प्रयोग किया चाकू, तलवार जब्त की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी शहजाद और आमिर के खिलाफ एक-एक अपराध दर्ज हैं।
Source link