मध्यप्रदेश

Many medical organizations unite against Halloween parties | हेलोवीन पार्टी के विरोध में कई मेडिकल संगठन एकजुट: जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट की निंदा की; FIR और जीर्णोद्धार नहीं होने पर निकालेंगे रैली – Indore News

इंदौर की ऐतिहासिक इमारत किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल बिल्डिंग का गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया था।

इंदौर के केईएम स्कूल की बिल्डिंग में जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट द्वारा हेलोवीन पार्टी आयोजित करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। अभी तक मामले में एफआईआर और जीर्णोद्धार नहीं होने को लेकर डॉक्टरों में काफी रोष है। विरोध में अब 10 ज्यादा मेडिकल संगठन एकजुट ह

.

शनिवार को एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा फिर से पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिकायत करने की तैयारी में थे। इस दौरान अधिकारियों की व्यस्तता के कारण वे अब सोमवार को मुलाकात करेंगे। देर शाम फिर एमवाय अस्पताल के हॉल में एक बैठक हुई। बैठक में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एमजीएम के पदाधिकारी, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन, टेक्नीशियन एसोसिएशन, अजाक्स, स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन, तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में शामिल मेडिकल संगठनों के पदाधिकारी।

बैठक में केईएम स्कूल भवन में हुई हेलोवीन पार्टी के आयोजक जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज नहीं होने के विरोध में नाराजगी जाहिर की गई। सभी संगठनों के पदाधिकारियों का कहना था कि कि जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई हैं।

राज्य सरकार द्वारा भवन का जीर्णोद्धार नहीं करने को लेकर भी रोष रहा। सभी संगठनों का कहना था कि जब इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर गोपाल मंदिर, गांधी हॉल और राजबाडा का जीर्णोद्धार किया है तो फिर केईएम स्कूल भवन के जीर्णोद्धार को लेकर सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज इंदौर के लिए पीजी अपग्रेडेशन के 192 करोड़ के प्रोजेक्ट में केईएम भवन के जीर्णोद्धार की 2 करोड़ राशि भी शामिल है। यह राशि को तत्काल भवन के जीर्णोद्धार के लिए जारी की जाए। सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया कि जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के सदस्यों पर अगर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो सभी संगठन संयुक्त आंदोलन करेंगे। इसमें पहले रैली के माध्यम से पुलिस कमिश्नर को एफआईआर दर्ज करने के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।

बैठक में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एमजीएम इंदौर के सचिव डॉ. अशोक ठाकुर, उपाध्यक्ष डॉ. बसंत निंगवाल, प्रोफेसर डॉ. साधना सोड़ानी, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. अंकित थोरा, डॉ. अंजू माहौर, डॉ. दिव्या मेनन, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉ. आकाश वर्मा, अजाक्स के करण भगत, नर्सिंग एसोसिएशन के धर्मेंद्र पाठक, आदित्य उपाध्याय, बनवारी लाल गुप्ता, कर्मचारी संघ से गोपाल भाड़ आदि मौजूद थे।

मुंबई की एजेंसी को दिया था जिम्मा

हेलोवीन पार्टी में जैन सोशल ग्रुप ने इस आयोजन का जिम्मा मुंबई की एक इवेंट कंपनी को दिया था। उसी ने पूरी तैयारियां की थी। मामले में जैन सोशल ग्रुप द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि भवन को उन्होंने बदरंग नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक दीवारों पर डरावनी लिखावट और चित्रकारी भी इसी पार्टी के दौरान की गई। डॉक्टरों का कहना है कि ग्रुप द्वारा साफ झूठ बोला जा जा रहा है। वे इस अपराध से बच नहीं सकते।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!