PCC Chief questions the government on transfers of officers | अफसरों के तबादलों पर PCC चीफ का सरकार से सवाल: जीतू पटवारी ने पूछा- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की पोस्टिंग कितने पैसों में हुई – Bhopal News

भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मप्र सरकार में लगातार हो रहे अफसरों के तबादलों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हमला बोला है। पीसीसी में मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने कहा- मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने शिवराज सरकार के रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने भ्रष्टाचार के नए नए रिकॉर्ड बनाए और लगातार ट्रांसफर और नियुक्तियां की। उनके समय में बिना पैसों के कभी नियुक्तियां नहीं होतीं थीं। अब मैं पूछना चाहता हूं कि परिवहन कमिश्नर की नियुक्ति कितने पैसों में हुई। परिवहन कमिश्वर कितने पैसों में बनाया गया। लगातार नियुक्तियां हो रहीं हैं। पूरानी सरकार भी आपकी ही थी। अगर पुरानी सरकार बदल जाती तो सोचते कि चलो हमारे हिसाब से हम लाएंगे। इसका मतलब है पहले ट्रांसफर उद्योगों की बात होती थी
कोई बूथ ऐसा नहीं जहां 370 से ज्यादा किसान कर्जदार ना
Source link