मध्यप्रदेश
Coldest night of the season in Pachmarhi | इस साल पहली बार 7.2 डिग्री पहुंचा पारा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

नर्मदापुरम17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
समुचे नर्मदाचंल में अब रातें भी सर्द हो गई है। सुबह और रात को कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रहीं है। शुक्रवार को सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन रही। पचमढ़ी में सीजन की सबसे सर्द रात भी शुक्रवार को रही। यहां सीजन में पहली बार पारा 7.2 डिग्री पहुंच गया। मटकुली में फॉरेस्ट रिसोर्ट से देनवा नदी और सूर्यउदय का दृश्य खुबसूरत नजर आया।
पचमढ़ी में लगातार 6 दिनों से पारा 10 डिग्री से नीचे रह रहा
Source link