मध्यप्रदेश
A woman who took a loan in Guna got trapped badly | गुना में लोन लेकर बुरी फंसी महिला: एक वर्ष पहले चुका दिया पूरा कर्ज; दोबारा कर्ज लेने गई तो बैंक ने बताया डिफॉल्टर – Guna News

गुना29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
शहर के एक निजी बैंक से लोन लेना महिला को भारी पड़ गया। पूरी किश्तें समय पर चुकाने के बाद जब महिला को जब दोबारा लोन की जरूरत पड़ी तो बैंक ने उसे पुराना कर्जदार बता दिया। बैंक ने कहा कि पिछले लोन की किश्तें ही जमा नहीं हुईं। जब जांच की गई तो पता चला कि महिला ने पुराने लोन की जो किश्तें चुकायीं, वो किसी अन्य के खाते में जमा कर दी गईं। सारी किश्तें समय पर देने के बाद भी महिला को बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
दरअसल, स्थानीय बूढ़े बालाजी इलाके की रहने वाली प्रभा चंदेल
Source link