मध्यप्रदेश
Narmadapuram! It was costly for the Sarpanch to speak out against encroachment | महिला सरपंच के घर पर हमला, भूतपूर्व सैनिक पर तलवार से वार

नर्मदापुरम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम जिले के पलासडोह में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाना महिला सरपंच व उनके पति भूतपूर्व सैनिक को महंगा पड़ गया। अतिक्रमण करने वाले परिवार ने सरपंच परिवार पर तलवार व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। दोनों पक्षाें के बीच जमकर मारपीट व खूनखराबा हो गया। सरपंच पति को सिर में गहरी चोट आने से शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दूसरे पक्ष से भी दो लोगों को सिर में चोट आई। महिला सरपंच ने दूसरे पक्ष पर मारपीट के अलावा गले से रकम छीनने के आरोप लगाएं। लेकिन देहात थाना पुलिस दोनाें पक्षों की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में काउंटर केस दर्ज किया गया।
ग्राम पंचायत बड़ोदिया कला की सरपंच अलका पति राजेंद्र बोहरे
Source link