दुनिया की दूसरी सबसे उम्रदराज महिला का निधन, जानें किस उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली. दुनिया की दूसरी सबसे उम्रदराज महिला फुसा तात्सुमी (Fusa Tatsumi) का निधन हो गया है. वे 116 साल की थीं. उनके केयर टेकर ने बताया कि मौत से एक दिन पहले तक वह ठीक थीं. हालांकि परिवार ने बताया कि फुसा प्रायवेट नर्सिंग होम में थी और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका जन्म जापान के ओसाका में 25 अप्रैल 1907 को हुआ था. फुसा की 32 साल की उम्र में रयुतारो तात्सुमी से शादी हुई और उनके 3 बच्चे हैं. हालांकि फिलहाल दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला स्पेन की मारिया ब्रान्यास मोरेरा हैं; वे भी 116 साल की हैं, लेकिन वे फुसा तात्सुमी से एक महीने बड़ी हैं.
मीडिया के अनुसार दुनिया में लाइफ एक्सपेक्टेंसी की लिस्ट में जापान तीसरे नंबर पर आता है. यहां की लाइफ स्टाइल का सीधा असर लोगों के जीवन और उनकी फिटनेस पर पड़ता है. यहां के लोग लंबी और हेल्दी जीवन जीते हैं. ऐसा माना जाता है कि यहां वातावरण, वर्क प्रेशर और सामाजिक परंपराओं के कारण लोगों की लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ जाती है.
एक दिन पहले तक उन्होंने अपनी दवाएं और भोजन समय पर लिया
जापान की सबसे बुजुर्ग महिला फुसा तात्सुमी अपने अंतिम दिनों के दौरान काफी कमजोर हो गईं थीं. नर्सिंग होम के वर्कर ने बताया कि फुसा हमेशा खुश रहती थीं और वे अपना ध्यान रखती थीं. एक दिन पहले तक उन्होंने अपनी दवाएं और भोजन समय पर लिया था.
.
Tags: Japan News, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 16:58 IST
Source link