उड़ान भरने को तैयार थी इंडिगो फ्लाइट, तभी यात्री ने खोल दिया इमरजेंसी गेट, यात्री की पहचान पर उठे सवाल?

नई दिल्ली/बेंगलुरु. विमानन कंपनी इंडिगो के एक यात्री ने पिछले महीने चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद गलती से उसका आपात दरवाजा खोल दिया था. विमानन कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उस समय विमान हवाई अड्डे पर था और तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की प्रक्रिया अपनाई गई. इस बीच, गलती से विमान का आपात दरवाजा खोलने वाले व्यक्ति के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के युवा मोर्चा प्रमुख के होने की खबरें आने के बाद कांग्रेस ने बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या पर निशाना साधा.
कांग्रेस ने सवाल किया कि क्यों सरकार ने इस घटना को इतने लंबे समय तक छिपाए रखा. विपक्षी पार्टी के आरोप पर न तो सरकार ने और न ही सूर्या ने अब तक प्रतिक्रिया दी है. इंडिगो ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि एक यात्री 10 दिसंबर 2022 को फ्लाइट संख्या 6ई-7339 में चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की यात्रा कर रहा था और विमान में सवार होने के दौरान उसने गलती से आपात दरवाजा खोल दिया था. कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘यात्री ने तत्काल अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत घटना को दर्ज किया गया और विमान की अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की गई जिसकी वजह से उड़ान में देरी हुई.’’
विमानन कंपनी ने यात्री की पहचान पर नहीं की टिप्पणी
विमानन कंपनी ने यात्री की पहचान के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया के तहत इस घटना की जानकारी दी गई और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया. डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यात्री ने विमान में सवार होने के बाद गलती से दाहिने ओर का आपात दरवाजा खोला.
पूरी जांच के बाद भरी गई थी उड़ान
अधिकारी ने बताया, ‘‘चालक दल के सदस्यों ने मामले पर संज्ञान लिया और जिसके परिणामस्वरूप उड़ाने भरने से पहले सभी अनिवार्य प्रक्रिया का अनुपालन किया गया जैसे दरवाजों को दोबारा बंद करना, दबाव जांच आदि. सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हुआ.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengaluru News, BJP leader Tejashwi Surya, Congress, New Delhi news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 23:45 IST
Source link