देश/विदेश

जोधपुर में फिर शुरू हुआ रंगदारी का खेल, ज्वेलर से मांगा ‘जिंदा’ रहने का टैक्स, गैंगस्टर लॉरेंस की दी धमकी

जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर शहर में एक बार फिर रंगदारी वसूली का खेल शुरू हो गया है. यहां एक अज्ञात शख्स ने एक ज्वेलर को जिंदगी जीने का टैक्स अदा करने की धमकी दी है. ज्वेलर को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकी दी गई है. मैसेज में साफ शब्दों में कहा गया है कि यदि जीना चाहते हो तो पांच लाख रुपये देने होंगे. ज्वेलर को जिस व्हाट्सऐप नंबर से मैसेज किया गया है वह कनाडा का बताया जा रहा है. व्हाट्सऐप नंबर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की डीपी लगी हुई है.

धमकी मिलने के बाद स्वर्ण व्यवसायी ने सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार भी की है. जोधपुर के भीतरी शहर घोड़े का चौक क्षेत्र में रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी ओम प्रकाश सोनी के मोबाइल पर मंगलवार को दोपहर बाद करीब 4:45 बजे एक मैसेज आया था. उसमें लिखा था कि यदि जिंदा रहना चाहते हो तो पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर लो.

धमकी देने वाले ने अपना नाम निक्की बराड़ बताया है
इसके बाद जब ओमप्रकाश सोनी ने इस मैसेज का जवाब नहीं दिया तो बदमाश ने उन्हें इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया. लेकिन जब कॉल भी नहीं उठाया तो धमकी देते हुए कहा जीना चाहते हो या नहीं जवाब दो. फिर नीचे लिखा कोई बात नहीं. अब अगला नंबर तुम्हारा है. धमकी देने वाले ने अपने आप को लॉरेंस ग्रुप से जुड़ा हुआ बताया है. उसने अपना नाम निक्की बराड़ बताया है.

मैसेज के बाद सर्राफा व्यवसायियों में दहशत का माहौल है
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस बात की जांच शुरू का दी है कि वास्तव में धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप का है या किसी बदमाश ने लॉरेंस की डीपी लगाकर सॉफ्टवेयर के जरिए कनाडा के नंबर जनरेट कर व्हाट्सएप कॉल किया है. फिलहाल इस मैसेज के बाद सर्राफा व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.

रंगदारी को लेकर जोधपुर में व्यापारी की हत्या हो चुकी है
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व जोधपुर में रंगदारी वसूली का बड़ा खेल हुआ था. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने रंगदारी नहीं देने पर सरदारपुर क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय वासुदेव इस्लामी की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने इस घटना के बाद इन पर लगाम बसी थी. उससे बाद रंगदारी का यह खेल बंद हो गया था. लेकिन यह धमकी भरा संदेश आने के बाद व्यापारियों में दहशत फैल गई है.

Tags: Crime News, Gangster Lawrence Vishnoi, Jodhpur News, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!