ग्रेनाईट कपंनी द्वारा गॉंव में क्रेसर लगाये जाने के बिरोध में दर्जनो ग्रामीणो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

क्रेसर उद्योग लगने से खेतो की उर्वराशक्ति पूरी तरह नष्ट हो जायेगी: किसान
लवकुशनगर । कटहरा में ग्रेनाईट कपंनी के द्वारा क्रेसर लगाये जाने से नाराज ग्रामीणो ने एसडीएम को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मॉंग की है। बुधवार को कटहरा ग्राम पंचायत से करीब 3 दर्जन लोग एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि कटहरा गॉंव में ग्रेनाईट कपंनी के द्वारा क्रेसर उद्योग स्थापित किये जाने के लिये शासकीय तौर पर कराये गये वृक्षारोपण के वृक्षो को मशीनों से उखाड़कर फिकवाये जाने एवं क्रेसर लगने से किसानो को भारी नुकसान होगा । ज्ञापन के माध्यम से किसानो ने बताया कि किसान जिन खेतो पर खेती करते है उससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है वह मौजा कटहरा में जमीन स्थित है। कटहरा की भूमि खसरा नंबर 1031 एवं 1032 पर ग्रेनाईट उत्खन्न कंपनी द्वारा कटहरा के पहाड़ का मलवा एकत्रित कर रखा है, उसी मलवे के पत्थरो से क्रेसर उद्योग का कार्य संचालन का कार्य प्रारंभ करवाया जा रहा है जिससे उक्त स्थान पर हरे भरे बड़े वृक्षो को मशीनों से उखड़वाने का कार्य किया जा रहा है।
किसानो ने कहॉं कि आवेदक गण विगत कई वर्षो से उस स्थान पर मकान बनाकर रह रहे है एवं खेती किसानी का काम करते है। क्रेसर उद्योग लगने के बाद से डस्ट उड़ेगी जिससे खेतो कि फसले नष्ट होगी, भूमि कि उर्वराशक्ति पूरी तरह से नष्ट हो जायेगी, क्रेसर उद्योग के प्रदूषण से आवेदकगणो को गई प्रकर की गंभीर बीमारियो का खतरा होने की बात कही । ज्ञापन के माध्यम से किसानो ने उक्त स्थान पर क्रेसर न लगाये जाने की मॉंग करते हुये कहॉं कि यदि कार्यवाही नही होती है तो हम लोग मजबूरन आमरण अनषन धरना प्रदर्षन करने को बाद्यय होगे । ज्ञापन सौपने में महेन्द्र राजपूत, लक्ष्मन सिंह, हरदयाल, परम लाल, हल्के, करन पाल, सूरज पाल, रामकुमार राजपूत, शिवकांत नायक, सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।