अजब गजब

Bank FD vs Post Office TD: बैंक एफडी का मुकाबला कर रही हैं पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स, यहां देखें पूरी डिटेल

हाइलाइट्स

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में लगातार 3 बार बढ़ोतरी
लगभग एक साल में रेपो रेट 4% से बढ़कर 6.50% पर
पोस्ट ऑफिस में 2 साल के TD पर मिल रहा 6.9% रिटर्न

नई दिल्ली. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में लगातार 3 बार बढ़ोतरी होने से पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposits) एक बार फिर बैंक एफडी (Bank FD) के मुकाबले में खड़ी हो गई हैं. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के तहत पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टर्म डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है जो अधिकांश बैंकों की तरफ से समान मैच्योरिटी अवधि वाली डिपॉजिट्स पर दी जाने वाली दर के बराबर है.

रिजर्व बैंक ने मई, 2022 में रेपो रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया था और तब से यह 4 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो चुकी है. इसका असर यह हुआ कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बैंकों ने अधिक वित्त जुटाने के लिए रिटेल डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देना शुरू कर दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि मई, 2022 से फरवरी, 2023 के दौरान बैंकों की नई जमाओं पर वेटेड एवरेज डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट रेट (WADTDR) 2.22 फीसदी तक बढ़ गई.

ये भी पढ़ें- समय से पहले चुकाना चाहते हैं लोन, फैसला सही है या गलत? ऐसा करने से पहले कुछ बातों का जरूर रखें ध्यान

पहली छमाही में बैंकों का जोर बल्क डिपॉजिट पर था ज्यादा
वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में बैंकों का जोर बल्क डिपॉजिट पर अधिक था. लेकिन दूसरी छमाही में उनकी प्राथमिकता बदली और रिटेल डिपॉजिट जुटाने पर उन्होंने अधिक ध्यान दिया. ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना इसी का हिस्सा रहा.

सरकार करती है स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों का फैसला 
सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दरें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.1-0.3 फीसदी, जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 0.2-1.1 फीसदी और अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए 0.1-0.7 फीसदी तक बढ़ा दीं. इसके पहले स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरें लगातार 9 तिमाहियों से अपरिवर्तित बनी हुई थीं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही से 2022-23 की दूसरी तिमाही तक इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों का फैसला सरकार करती है.

ये भी पढ़ें- 1 लाख की एफडी समय से पहले तोड़ी, तो बैंक कितना पैसा देगा? जानिए ब्याज और जुर्माने से जुड़े नियम

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों की टर्म डिपॉजिट अब पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट दरों की तुलना में प्रतिस्पर्धी रूप से निर्धारित हैं. रिजर्व बैंक के मुताबिक, 1 से 2 साल की मैच्योरिटी वाली बैंक रिटेल डिपॉजिट पर डब्ल्यूएडीटीडीआर फरवरी, 2023 में 6.9 फीसदी हो गया जबकि सितंबर, 2022 में यह 5.8 फीसदी और मार्च, 2022 में 5.2 फीसदी था.

पोस्ट ऑफिस में 2 साल के TD पर मिल रहा 6.9 फीसदी रिटर्न
स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स  पर ब्याज दर लगातार तीन बार बढ़ने के बाद 2 साल के पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट पर अब 6.9 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. यह दर सितंबर, 2022 में 5.5 फीसदी थी.

SBI की एफडी दरें
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई एक साल से अधिक और दो साल से कम की जमा पर 6.8 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं दो साल से अधिक और तीन साल से कम की जमा पर एसबीआई की ब्याज दर सात फीसदी है. बैंकों ने मई, 2022-मार्च, 2023 के दौरान रेपो दर में हुई वृद्धि के अनुरूप अपनी ईबीएलआर में 2.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इस दौरान ऋण मूल्य निर्धारण के आंतरिक मानक एमसीएलआर में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

Tags: Bank FD, FD Rates, India post, Post Office


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!