देश/विदेश

BMW को बना दिया रॉकेट लॉन्चर, यूक्रेन के सैनिकों का कारनामा, देखें शानदार VIDEO

BMW is used as Rocket Launcher By Ukraine: यूक्रेन ने अपने सैनिकों के रूस पर रॉकेट लॉन्च करने का वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. इसमें यूक्रेनी सैनिक बीएमडब्लू की सीरीज-3 की कार की मदद से रूसी ठिकानों पर रॉकेट लॉन्च कर रहे हैं. इस वीडियो को काफी व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ कार पर एक GRAD रॉकेट लॉन्चर लगा हुआ है.

कई वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रूसी सीमा बखमुट के पास बीएमडब्ल्यू कार से तीन रॉकेट लगातार दागे जा रहे हैं. यह वही जगह है जहां रूस-यूक्रेन के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है. अन-वेरिफाइड ड्रोन के फ़ुटेज में दिखाई दे रहा है कि कार से फायरिंग के बाद वहां से विस्फोट और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

देखें ये शानदार वीडियो-

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर OSINTtechnical नाम की आईडी से वीडियो शेयर किया गया है. इसका कैप्शन लिखा गया है, “बखमुत, 114वीं टीडीएफ ब्रिगेड की यूक्रेनी सेना ने अपनी बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ एमएलआरएस को सामने तैनात किया है, यहां से यूक्रेनी सैनिक 122 मिमी ग्रैड रॉकेटों के साथ क्लिशचिव्का के पूर्व में रूसी ठिकानों पर गोलाबारी कर रहे हैं.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सैनिकों ने रॉकेट लॉन्चर को कार से क्यों जोड़ा, लेकिन अतीत में सैनिकों द्वारा GRAD रॉकेट लॉन्चर को मॉडिफाई करने की भी खबरें आई थीं. बीएम-21 जीआरएडी-40 .122 मिमी तक अन गाइडेड रॉकेट दागता है. एक कारण यह भी हो सकता है यूक्रेन ने कम समय में तीन रॉकेट दागने के लिए बीएमडब्लू को लॉन्चर के रूप में उपयोग किया था.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पिछले साल फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से दोनों देशों में लगातार युद्ध जारी है. इस लड़ाई में पर के आधुनिक हथियारों का प्रयोग किया गया है. दोनों देश सबसे ज्यादा ड्रोन पर निर्भर हुए हैं.

Tags: Latest viral video, Russia ukraine war, Ukraine




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!