नाबालिग से रेप का आरोपी पकड़ाया:बीजादेही पुलिस ने सीहोर जिले से किया गिरफ्तार, 14 वर्षीय बालिका से की थी जबरदस्ती

थाना बीजादेही पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद सीहोर जिले के नसुरूल्लागंज भाग गया था। जिसे टीम ने वहां जाकर गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले 1 अप्रैल को 14 वर्षीय पीड़िता द्वारा थाना बीजादेही में रिपोर्ट की थी। पीड़िता अपने घर पर अकेली थी और आंगन लीप रही थी। तभी आरोपी कमलेश धुर्वे घर पर आया और पीड़िता को उठाकर घर में ले जाकर उसके साथ गलत काम (बलात्कार) किया। पीड़िता की मां के द्वारा आरोपी कमलेश को पकड़ने पर आरोपी कमलेश धुर्वे हाथ छुड़ा कर फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बीजादेही में पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत रेप का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त आरोपी कमलेश धुर्वे घटना के दिन से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गई। तलाश के दौरान आरोपी कमलेश धुर्वे पिता जग्गुलाल धुर्वे (28) निवासी ग्राम पाण्डाझिरी थाना बीजादेही को नसरुल्लागंज जिला सीहोर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जिसे आज जाकर न्यायिक हिरासत में जिला जैल बैतूल में निरुद्ध करने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। उक्त आरोपी कमलेश की गिरफ्तारी में एसआई रवि शाक्य थाना प्रभारी, एएसआई संतोष चौधरी, प्रधान आरक्षक देवीप्रसाद सेलुकर, आरक्षक पवन एनिया थाना बीजादेही तथा आरक्षक राजेन्द्र धाड़से साइबर सेल बैतूल की विशेष भूमिका रही।
Source link