मध्यप्रदेश
Clear sky, made to feel cold | उत्तरी हवा ने गिराया पारा, इस माह में पहली बार 9.4 डिग्री पर आया तापमान

ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुबह-सुबह पहाड़ी से मौसम का ऐसा नजारा रहा
- अंचल के शहरों में भी सर्दी पड़ रही
ग्वालियर अंचल में इस समय मौसम साफ होने और धूप खिलने से उत्तरी हवा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ इस वक्त हिमालय के ऊपर सक्रिय है। साथ ही उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवा चलने से रात का पारा दिसंबर के महीने में पहली बार रात का पारा 9.4 डिग्री पर आ गया है। इससे पहले दो दिन पूर्व न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री तक गया था। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह का मानना है कि अभी दो से तीन दिन तापमान में गिरावट और देखने को मिलेगी। मंगलवार की तुलना में रात का पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस गिरा। इसके कारण रात के वक्त ठंडक महसूस होने लगी।
सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रात का पारा भले ही दिसंबर में
Source link