मध्यप्रदेश
The third injured was also identified through social media. | एक दिन पहले अज्ञात वाहन ने दो बाइक को मारी थी टक्कर

शिवपुरी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी शहर के कठमई क्षेत्र थीम रोड़ पर मंगलवार शाम एक अज्ञात एसयूवी वाहन ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में तीन बाइक सवार घायल हुए थे। दो की पहचान हो सकी थी लेकिन एक की पहचान संभव नहीं हो पाई थी। लेकिन सोशल मीडिया की मदद से घायल की पहचान हो गई है। सोशल मीडिया पर डाली गईं घायल युवक के फोटो को देख परिजन आधी रात को मेडिकल कॉलेज पहुंचे,उन्होंने घायल का नाम अमन कुशवाह निवासी बसंत विहार निवासी बताया।
बता दें कि मेडिकल के डॉक्टर सोनेंद्र शर्मा मंगलवार की शाम
Source link