मध्यप्रदेश
Colony residents took to the streets against the builders | निकाला मसाल जुलूस; बोले बिल्डर दे रहा है धोखा, प्रशासन भी सुनने को तैयार नहीं

जबलपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अभी तक जब कभी भी मशाल जुलूस निकलता था तो वह राजनीतिक दल या फिर प्रशासन के खिलाफ। लेकिन जबलपुर के अमखेरा में रहने वाले सैकड़ो लोगों ने अनूठा प्रदर्शन बिल्डर के खिलाफ किया। अमखेरा के जागृति नगर में रहने वाले सैकड़ो लोगों ने आज अपने-अपने घरों से निकले और सड़कों पर उतरकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर भारी जाम लग गया। करीब चार घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तो मसाल जुलूस निकाला था। लेकिन अब प्रशासनिक अधिकारियों से बिल्डर के खिलाफ शिकायत करेंगे और फिर तब भी सुनवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जबलपुर शहर के अमखेरा- जागृति नगर में रहने वाले मोहम्मद
Source link