स्पोर्ट्स/फिल्मी

SRH vs LSG: लखनऊ के सामने 183 रन का लक्ष्य, क्लासेन और समद की विस्फोटक बल्लेबाजी | ipl 2023 SRH vs LSG Sunrisers Hyderabad set victory target of 183 runs for Lucknow Super Giants

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 182 रन बना लिए हैं।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants


SRH
vs
LSG,
58th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

राजीव
गांधी
इंटरनेशनल
क्रिकेट
स्टेडियम
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
20
ओवर
में
छह
विकेट
खोकर
182
रन
बना
लिए
हैं।
लखनऊ
को
यह
मैच
जीतने
के
लिए
183
रन
बनाने
होंगे।
अब्दुल
समद
ने
हैदराबाद
के
लिए
चार
छक्के
और
एक
चौके
की
मदद
से
नाबाद
37
रन
बनाए।


अभिषेक
शर्मा
का
नहीं
चला
बल्ला:

अनमोलप्रीत
सिंह
और
अभिषेक
शर्मा
ने
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
लिए
पारी
का
आगाज
किया।
लखनऊ
के
खिलाफ
पहले
ही
ओवर
से
हैदराबाद
के
बल्लेबाज
विस्फोटक
अंदाज
में
नजर
आए।
अभिषेक
शर्मा
एक
बार
फिर
अपने
होमग्राउंड
पर
बड़ा
स्कोर
बनाने
में
नाकाम
रहे।
युद्धवीर
सिंह
चरक
की
गेंद
पर
अभिषेक
शर्मा
विकेटकीपर
क्विंटन
डिकॉक
के
हाथों
कैच
आउट
हो
गए।


राहुल
त्रिपाठी
ने
भी
किया
निराश
:
इस
सीजन
में
राहुल
त्रिपाठी
का
बल्ला
भी
अब
तक
बड़ा
स्कोर
नहीं
बना
सका
है।
लखनऊ
के
खिलाफ
नंबर
तीन
पर
बल्लेबाजी
करने
आए
राहुल
त्रिपाठी
ने
आते
ही
तेज
गति
से
रन
बनाने
की
शुरुआत
कर
दी।
राहुल
त्रिपाठी
13
गेंदों
में
20
रन
बनाकर
यश
ठाकुर
की
गेंद
पर
क्विंटन
डिकॉक
के
हाथों
कैच
आउट
हो
गए।


अनमोलप्रीत
ने
बनाए
36
रन:

मयंक
अग्रवाल
की
जगह
टीम
में
शामिल
किए
गए
अनमोलप्रीत
सिंह
ने
टीम
के
लिए
अच्छी
पारी
खेली।
अनमोलप्रीत
सिंह
ने
27
गेंदों
में
सात
चौके
की
मदद
से
36
रन
बनाने
का
काम
किया।
वह
एक
छोर
से
लगातार
रन
रेट
को
तेज
गति
से
बढ़ाते
रहे।
अमित
मिश्रा
ने
अनमोलप्रीत
सिंह
को
आउट
कर
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।


क्रुणाल
पांड्या
ने
बदला
खेल:

सनराइजर्स
हैदराबाद
के
बल्लेबाज
तेज
गति
से
रन
बना
रहे
थे।
लेकिन
क्रुणाल
पांड्या
ने
एक
ही
ओवर
में
दो
विकेट
झटककर
हैदराबाद
की
पारी
पर
विराम
लगा
दिया।
क्रुणाल
पांड्या
ने
लगातार
दो
गेंदों
पर
एडेन
मार्करम
और
ग्लेन
फिलिप्स
को
आउट
किया।
एडेन
मार्करम
28
रन
बनाकर
स्टंप
आउट
हुए,
जबकि
ग्लेन
फिलिप्स
अपना
खाता
खोलने
में
भी
सफलता
हासिल
नहीं
की।

IPL 2023 में चौके-छक्कों की बरसात करने वाले फाफ डु प्लेसिस खेलेंगे वर्ल्ड कप! जानिए RCB के कप्तान ने क्या कहाIPL
2023
में
चौके-छक्कों
की
बरसात
करने
वाले
फाफ
डु
प्लेसिस
खेलेंगे
वर्ल्ड
कप!
जानिए
RCB
के
कप्तान
ने
क्या
कहा


क्लासेन
ने
बनाए
47
रन
:
हेनरिक
क्लासेन
ने
अंत
के
ओवरों
में
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
की।
अमित
मिश्रा
के
दो
गेंदों
पर
लगातार
दो
छक्के
लगाने
के
अलावा
हेनरिक
क्लासेन
ने
और
भी
कई
बेहतरीन
शॉट्स
लगाए।
उन्होंने
टीम
के
लिए
29
गेंदों
में
सबसे
अधिक
47
रन
बनाए।
आवेश
खान
ने
उन्हें
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।

Recommended
Video

IPL
2023:
Rashid
और
Suryakumar
ने
Wankhede
में
उड़ाया
गर्दा,
Hardik
भी
हो
गए
दंग
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

ipl 2023 SRH vs LSG Sunrisers Hyderabad set victory target of 183 runs for Lucknow Super Giants


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!