मध्यप्रदेश

Chhatarpur:प्रिंसिपल की गाड़ी से निकला मरा हुआ सांप, गर्म इंजन में जलने से हुई मौत, स्कूल में मचा हड़कंप – Dead Snake Found In Principal’s Car In Chhatarpur Government School


कार के बोनट से निकला सांप।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



छतरपुर में स्कूल के प्राचार्य की कार के बोनट से सांप निकलने का मामला सामने आया है। गाड़ी से सांप निकलने की सूचना से स्कूल में हड़कंप मच गया। परिसर में खड़ी कार से बदबू आने पर चेक किया गया तो उसमें से मृत सांप निकला। मामला शहर के शासकीय हाईस्कूल रामपुर ढला का है।

प्राचार्या लखन असाटी स्कूल के कुछ छात्रों ने कहा कि कार से बहुत दुर्गंध आ रही है। शिकायत पर बोनट खोल कर देखा तो उस पर 10 फीट लंबा सांप निकला, जो मृत अवस्था में इंजन के ऊपर पड़ा था। कार से सांप के निकलने से स्कूल और इलाके में हड़कंप मच गया। सांप को स्कूल में पदस्थ प्रयोगशाला सहायक कुंवर सिंह केवट और आउटसोर्स कर्मचारी भागीरथ कुशवाहा के सहयोग से कार से निकाला गया।

बता दें कि स्कूल के आस-पास काफी जंगल है। ऐसे में यह सांप गाड़ी के बोनट में घुस गया। इंजन के गर्म होने पर सांप मर गया होगा। गनीमत रही कि यह सांप स्कूल के अंदर नहीं गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!