ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: ASI को सर्वेक्षण के लिए मिला 1 हफ्ते का समय, कोर्ट की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को

वाराणसी (उत्तर प्रदेश). वाराणसी के ज्ञानवापी केस मामले में बड़ा अपडेट आया है. वाराणसी की जिला अदालत ने सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पूरी करने और उसे जमा करने के लिए एक सप्ताह का और समय दिया है.
ज्ञानवापी विवाद में हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने कहा कि मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने एएसआई को सर्वेक्षण पूरा करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है. अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 18 दिसंबर तय की है.
मालूम हो कि साल 1991 में ज्ञानवापी मस्जिद हटाने के लिए याचिका देने वाले 3 लोगों में शामिल हरिहर पांडे का रविवार 10 दिसंबर को निधन हो गया. 77 वर्ष की उम्र में पांडे ने बीएचयू के सर सुंदर लाल हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली. लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे. उनकी निधन पर संत समाज ने शोक जताया है.
ज्ञानवापी मस्जिद को हटाने के लिए याचिका दायर करने वालों में रामरंग शर्मा, सोमनाथ व्यास और हरिहर पांडे शामिल थे. रामरंग शर्मा और सोमनाथ व्यास का निधन काफी समय पहले ही हो गया था. दोनों के निधन के बाद से हरिहर पांडे और सनातन संस्कृति मंच मिलकर लंबे समय से केस लड़ रहे थे.
(भाषा की इनपुट के साथ)
.
Tags: Gyanvapi Masjid Survey, Gyanvapi Mosque
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 19:44 IST
Source link