IPL Unique Records: आईपीएल के सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाले धुरंधर, टॉप-5 में है सिर्फ एक ही प्रोपर बल्लेबाज | IPL Unique Records: Fastest strike rate players of league history, there is only one proper batter in top-5

आईपीएल के इस यूनीक रिकॉर्ड में आप सबसे तेज स्ट्राइक से रन बनाने वाले ऐसे 5 धुरंधर पाएंगे जिनमें सही मायनों में बल्लेबाज एक ही है। बाकी या तो गेंदबाज हैं या फिर ऑलराउंडर।
Cricket
oi-Antriksh Singh

आईपीएल
2023
सीजन
अपने
धमाकेदार
अंदाज
के
साथ
शुरू
हो
गया
है
जहां
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
ने
डिफेंडिंग
चैंपियंस
के
टैग
को
बरकरार
रखते
हुए
पहले
ही
मुकाबले
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
टीम
को
मात
दी।
दूसरे
मुकाबले
में
पंजाब
किंग्स
की
टीम
ने
केकेआर
को
मात
देकर
अपने
घर
पर
बढ़िया
शुरुआत
की।
आईपीएल
का
‘होम
और
अवे
फॉर्मेट’
रन
बनाने
के
मामले
में
काफी
तेज
होने
जा
रहा
है।
ऐसा
लगता
है
मेजबान
टीमों
को
अपनी
घरेलू
परिस्थितियों
का
फायदा
मिलने
जा
रहा
है।
अभी
सीजन
की
शुरूआत
ही
है
और
जिस
तरह
से
कुछ
पारियों
को
देखा
गया
है
उसके
हिसाब
से
यहां
बहुत
तेज
स्ट्राइक
रेट
से
बल्लेबाजी
देखने
के
लिए
मिलेगी।
अगर
हम
आईपीएल
इतिहास
के
सबसे
तेज
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाजों
को
देखते
हैं
तो
टॉप-फाइव
में
ऐसे
नाम
नजर
आते
हैं
जहां
प्रॉपर
बल्लेबाज
केवल
एक
ही
हैं।
यहां
ऐसे
बल्लेबाजों
की
लिस्ट
है
जिन्होंने
कम
से
कम
50
आईपीएल
मैच
खेले
हैं
यानी
ये
महज
तुक्का
नहीं
है
बल्कि
आईपीएल
में
पूरे
अंदाज
में
की
गई
तूफानी
बल्लेबाजी
है।
आइए
देखते
हैं
इस
लिस्ट
में
किन
खिलाड़ियों
के
नाम
शामिल
है-
5.
राशिद
खान
नंबर
पांच
पर
हैं
गुजरात
टाइटंस
के
मौजूदा
खिलाड़ी
और
पहले
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
ओर
से
खेल
चुके
राशिद
खान।
खान
आईपीएल
में
93
मैच
खेलते
हुए
154.5
रन
बना
चुके
हैं
जो
बताता
है
कि
वे
अपनी
बैटिंग
में
से
मैच
पलट
सकते
हैं।
उन्होंने
आईपीएल
2023
के
शुरुआती
मैच
में
ऐसा
करके
दिखाया
भी
है।
राशिद
एक
लेग
स्पिनर
हैं।
4.
क्रिस
मॉरिस
आईपीएल
के
इस
पूर्व
खिलाड़ी
ने
कई
टीमों
के
साथ
खेला
है।
उन्होंने
81
मैचों
में
155.27
के
स्ट्राइक
रेट
के
साथ
रन
बनाए।
इस
दौरान
51
पारियां
खेली।
मॉरिस
भी
एक
ऑलराउंडर
थे।
वे
तेज
गेंदबाजी
और
लोअर
ऑर्डर
पर
बल्लेबाजी
करते
थे।
3.
वीरेंद्र
सहवाग
लिस्ट
में
प्रॉपर
बल्लेबाज
के
तौर
पर
एकमात्र
खिलाड़ी
है
वीरेंद्र
सहवाग
जिन्होंने
आईपीएल
के
104
मैचों
में
155.44
का
स्ट्राइक
रेट
निकाला।
उन्होंने
इस
दौरान
104
पारियां
भी
खेली
है।
सहवाग
दिल्ली
कैपिटल्स
और
किंग्स
इलेवन
पंजाब
के
हिस्से
रह
चुके
हैं।
2.
सुनील
नरेन
नंबर
दो
पर
केकेआर
के
स्पिनर
सुनील
नरेन
आते
हैं
जो
अपनी
तूफानी
बल्लेबाजी
के
लिए
भी
मशहूर
रहे
हैं।
उन्होंने
148
मैचों
में
86
पारियां
खेलते
हुए
162.69
के
तूफान
स्ट्राइक
रेट
से
बल्लेबाजी
की
है।
नरेन
आज
भी
तेजी
से
बल्लेबाजी
कर
सकते
हैं
लेकिन
अब
टॉप
ऑर्डर
पर
नहीं
आते।
PBKS
vs
KKR
Highlights:
रसेल
की
हिटिंग
पर
भारी
पड़ी
अर्शदीप
की
बॉलिंग,
पंजाब
ने
7
रन
से
जीता
मैच

1.
आंद्रे
रसेल
नंबर
एक
पर
हैं
दुनिया
के
सबसे
तूफानी
बल्लेबाज
आंद्रे
रसेल,
जिन्होंने
दिल्ली
कैपिटल्स
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
लिए
खेला
है।
वे
मुख्य
तौर
पर
केकेआर
के
लिए
ही
जाने
जाते
हैं
और
उन्होंने
अभी
तक
आईपीएल
के
98
मैचों
में
80
पारियां
खेलते
हुए
177.8
के
जबरदस्त
स्ट्राइक
रेट
से
बल्लेबाजी
की
है।
English summary
IPL Unique Records: Fastest strike rate players of league history, there is only one proper batter in top-5
Source link