पैकेट में बांधकर दें लोगों को खुशियां, बिजनेस ऐसा जो घर से हो जाए, आदमी-औरत सबके बस की बात, कमाई जबरदस्त

हाइलाइट्स
गिफ्ट बास्केट के बिजनेस के लिए पहले कुछ सामान खरीदना होगा.
इसमें बास्केट, उसे सजाने का सामान व स्टेशनरी प्रोडक्ट शामिल हैं.
गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में ज्यादा मोल-भाव नहीं किया जाता है.
नई दिल्ली. नौकरी के साथ अगर आप कोई बिजनेस करने का मन बना रहे हैं या फिर नौकरी छोड़कर ही कोई बिजनेस ही शुरू करना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह बिजनेस आइडिया एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके लिए आपको कहीं कोई दुकान लेने या ऑफिस स्पेस की भी जरूरत नहीं है. यह काम आप अपने घर से कर सकते हैं हम बात कर रहे हैं गिफ्ट बास्केट के बिजनेस की. इसे पुरुष या महिला कोई भी कर सकता है.
इस बिजनेस में कभी डाउन सीजन नहीं होता है. हमारा देश त्योहारों से भरा हुआ है. त्योहार खत्म तो शादियां शुरू हो जाती हैं. इसके अलावा बर्थडे पार्टीज या अन्य तरह के समारोह तो हैं ही. ऐसे में गिफ्ट बास्केट की जरूरत हमेशा होती है. इसलिए यह एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है. गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में आपको ज्यादा मोल-भाव से भी नहीं जूझना होता है. आपको उतनी रकम मिल जाएगी जितनी आपने मांगी है. शहरी इलाकों में गिफ्ट बास्केट का बिजनेस काफी फल-फूल सकता है.
क्या-क्या चाहिए?
गिफ्ट बास्केट के बिजनेस के लिए आपको बॉक्स रिबन, बास्केट को रैप करने के लिए पेपर व कुछ आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान चाहिए होगा. इसके अलावा विभिन्न तरह के सजावटी सामान भी लगेंगे जो गिफ्ट को अच्छा दिखाने के लिए जरूरी हैं. याद रहे कि यह ज्यादा भड़कीले और भद्दे न हों. इसके अलावा कैंची, टेप, स्टेपलर व गोंद जैसे कुछ स्टेशनरी के सामान की भी आपको जरूरत पड़ेगी. आप 5-8 हजार रुपये में बास्केट खरीद सकते हैं. आप एक टोकरी में कई तरह के गिफ्ट रखकर उसे अच्छे से सजाते हुए पैक कर सकते हैं.
कमाई कितनी होगी?
इस बास्केट में 2-3 या उससे अधिक गिफ्ट भी हो सकते हैं. कई बार लोग केवल फ्रूट्स को पैक कराकर भी तोहफे के रूप में देते हैं. बास्केट में सामग्री जितनी अधिक रहेगी उसका प्राइस भी उस हिसाब से बढ़ता जाएगा. आप गिफ्ट बास्केट को बनाने में अगर 1000 रुपये लगा रहे हैं तो इसे 1300-1400 रुपये में बेच सकते हैं. आपकी कमाई ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करेगी. आमतौर पर एक बार बिजनेस सेटअप होने के बाद आप हर महीने 20-25 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.
.
Tags: Business ideas, Business news, Business news in hindi, Earn money
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 13:57 IST
Source link