मध्यप्रदेश
Half burnt body of youth found on black plateau in Sagar | झाड़ियों के बीच पड़ा था युवक का शव, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

सागर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वारदातस्थल पर शव का पंचनामा बनाती हुई पुलिस।
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र की गलगल टोरिया के कालीपठार पर झाड़ियों के बीच अधजला युवक का शव मिला है। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल पर झाड़ियों के बीच युवक का करीब एक से दो दिन पुराना शव पड़ा था जो अधजली अवस्था में था। थाना पुलिस ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया।
डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने वारदातस्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम
Source link