मध्यप्रदेश

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए पंजीयन 28 फरवरी तक | Registration for purchase of wheat on support price till February 28

सीहोर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय का पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाना है। खाद्य विभग ने बताया कि गेहूं विक्रय करने के लिए किसानों का पंजीयन स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है।

जिले में लोकसेवा, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क जमा कराकर 28 फरवरी तक सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन करवा सकते है।

खाद्य विभग ने बताया कि सीकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर किए जाएंगे। किसानों का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। दस्तावेजों में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा।

गेहूं पंजीयन के लिए आधार नम्बर का वैरिफिकेशन लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमैट्रिक डिवाइस से किया जाएगा। किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना पृथक – पृथक पंजीयन कराएं। किसान भूमि अगर अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जाएगा।

किसानों को फसल बेचने के लिए एसएमएस की अनिवार्यता: को समाप्त कर दिया गया है। किसान फसल बेचने के लिए निर्धारित ई-पंजीयन पोर्टल पर अपने नजदीक के उपाजर्न केन्द्र एवं तिथि तथा समय का चयन कर स्लॉट बुक कर गेहूं का विक्रय कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!