मध्यप्रदेश
Investigation of manipulation of arrears in SP office completed, report submitted to JD | एसपी ऑफिस में हुए एरियर के हेरफेर की जांच पूरी, जेडी को सौंपी रिपोर्ट

नर्मदापुरम18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसपी ऑफिस में पुलिस कर्मचारियों के खाते से एरियर्स और भत्ते सहित अन्य राशि में हुई हेरफेर की जांच पूरी हो गई है। जांच पूरी होने के बाद जांच रिपोर्ट जिला कोषालय के जेडी नीरज मरावी को भोपाल भेज दी है। वे जांच रिपोर्ट कलेक्टर और एसपी को सौंपेंगे।
इसके बाद पुलिस अपने स्तर से संबंधित दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगी। इस मामले में एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने मामले का खुलासा होते ही लेखापाल योगेश डोलेकर और सहायक लेखापाल प्रभा मीना को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उन पर कार्रवाई तय करेंगे।
Source link