Guna:गुना में पिल्ले के साथ क्रूरता, सिंधिया के ट्वीट पर सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, आरोपी गिरफ्तार – Scindia Tweets To Cm Shivraj On Cruelty To Puppy In Guna

कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता की सीसीटीवी फुटेज।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
मध्यप्रदेश के गुना जिले का एक CCTV फुटेज निकलकर सामने आया है, जिसमें एक युवक ने कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता करते हुए उसे मौत के घाट उतारा दिया। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक यूजर की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए सीएम से ध्यान आकर्षित करने के लिए कहा है। इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सीएम ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में पुलिस ने गुना स्थित राधापुर कॉलोनी निवासी आरोपी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया। घटना जिस जगह हुई वहां लगे CCTV कैमरे में पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया। लोगों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला रखना और ज्यादा खतरनाक है। उसे सेफ कस्टडी में रखा जाना चाहिए।
Deeply disturbed by the horrifying incident. Swift and strict action will be taken to ensure justice is served. We unequivocally condemn such acts of barbarism, and the individual responsible will face the consequences. https://t.co/yYdCyKli64
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2023
मामला गुना जिले का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक किसी दुकान के बाहर बैठा हुआ है और उसके आसपास कुत्ते के छोटे-छोटे बच्चे घूमते रहे हैं। उनमें से बच्चे को उक्त युवक बेरहमी से जमीन पर पटकता है और उसके बाद खड़ा होकर पूरी ताकत से उसपर कूद जाता है। ये पूरा घटनाक्रम सामने किसी मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
इस पर किसी ने ट्वीट किया और उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध्या ने मुख्यमंत्री शिवराज को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। जवाब में सीएम शिवराज ने कहा कि हम इस तरह के कृत्य की निंदा करते हैं और जिम्मेदार व्यक्ति को इसके परिणाम भुगतने होंगे। उक्त वायरल वीडियो गुना की सुभाष नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है।