Made a video of Sarita’s female friend | फिर करने लगा ब्लैकमेल,कमरे पर मिलने पहुंची,दोस्त,पति के साथ उतारा मौत के घाट

इंदौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के एरोड्रम इलाके में हुए डबल मर्डर में पुलिस की गिरफ्त में अभी तक 7 लोग है। इसमें मृतिका सरिता का पति ओर बेटी ओर बेटा भी है। इसके साथ ही खजराना के सागिर,एक महिला मित्र ओर उसके पति को भी हिरासत में लिया गया है। हत्याकांड के पीछे की वजह सरिता के महिला मित्र का अश्लील वीडियो को लेकर सामने आ रही है। जहां सरिता के घर पर आकर तीन लोगो ने ताबड़तोड़ बात करते हुए रवि पर हमला किया ओर उसे मौत के घाट उतार दिया। एरोड्रम इलाके के अशोक नगर में हुए रवि ठाकुर निवासी ओर सरिता ठाकुर हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने काफी कुछ सुलझा दी है। हत्याकांड के पीछे की वजह सरिता की सहेली का अश्लील वीडियो बना। जो रवि ने बनाकर अपने पास रख लिया। इसी वीडियो के चलते उसे रवि लगातार ब्लैकमेल करने लगा। काफी परेशान होने के बाद सरिता की सहेली ने यह बात अपने पति को बताई। जिसमें खजराना में रहने वाले सागीर नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर अशोक नगर में पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दोस्ती की फिर बनाया वीडियो बताया जाता है कि रवि ने सरिता के माध्यम से ही उसकी सहेली से दोस्ती की। इस दौरान उससे संबध बन गए। इसी दौरान रवि ने उसका वीडियो बनाया ओर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस बात से महिला काफी परेशान हो गई। उसने यह बात अपने पति को भी बताई। बाद में रवि के साथ सरिता की भूमिका भी सामने आई। इसी के चलते दोनो को साथ में मारने को लेकर प्लान किया गया। दंपति ने इस मामले में खजराना के सागीर को साथ में लिया ओर हत्याकांड को अंजाम दिया है। रवि की दो पत्नि,दोनो रहती है साथ नंदानगर में रहने वाले रवि सरवटे बस स्टेंड पर वैष्णोवी पेलेस होटल संचालित करता है। अवैध गतिविधियों को लेकर इस होटल का नाम सामने आया। इसके साथ ही रवि का क्रिकेट के कामकाज को लेकर भी जानकारी सामने आई। उसके परिवार में उसकी दो पत्नी है। बताया जाता है कि दोनो साथ में ही रहती है ओर उनके बच्चे भी साथ रहते है। रवि ओर सरिता हत्याकांड को लेकर फिलहाल पुलिस सभी से आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को रविवार सुबह उसी घर में ले जाया गया। जहां शनिवार को हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इस पूरे मामले में पुलिस जल्द खुलासे की बात कर रही है।
Source link