जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकी हमला, हेड कॉन्स्टेबल को लगी गोली, सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादियों का हमला
जम्मू कश्मीर के बेमिना इलाके में 9 दिसंबर को पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली। इस दौरान आतंकी द्वारा फायर की गई गोली से जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा साझा अधिकारिक बयान के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद हाफिज चांद इस हमले में घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। बेमिना इलाके में हुए इस हमले के बाद से पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बाबत ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि आतंकवादियों ने हमपर हमला किया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद हाफिज चांद घायल हो गया। हमला बेमानिया स्थित हमदानिया कॉलोनी में हुआ। घायल जवान को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचा गया है।