illegal arms manufacturing case | अवैध हथियार बनाने का मामला: तीन आरोपी गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस सहित औजार बरामद – Tikamgarh News

कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार शाम 5 बजे अवैध हथियार बनाने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने और बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अवैध हथियार बनाने वाला सामान जब्त किया है।
.
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि शुक्रवार को नए बस स्टैंड के पास से 2 लोगों को अवैध कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कल्लू उर्फ कल्याण सिंह घोष पिता परसराम घोष उम्र 35 साल निवासी बछौडा थाना दिगौडा और अशोक पिता माखन खंगार उम्र 34 साल निवासी बछौडा हाल निवासी घाट खेत बैदौरा का होना बताया।
आरोपियों से जब अवैध हथियार के बारे में पूछा गया तो कल्याण सिंह घोष ने बताया कि बबलू कुशवाहा पिता फुन्दी कुशवाहा निवासी कंजयाना थाना बम्हौरी कला से कट्टा और कारतूस 6 हजार रुपए में खरीदा था। दोनों आरोपियों ने बताया कि बबलू कुशवाहा कट्टा बनाकर बेचने का कारोबार करता है। उसने कई जगह कट्टे बेचे हैं।
अवैध हथियार बनाने वाला सामान बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी बबलू कुशवाहा को कंजयाना बम्हौरी कला से पकड़ा गया। उसके कब्जे से अवैध कट्टे बनाने का सामान जब्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
इसके अलावा एक प्लास, दो पैचकस, एक हवा भरने की धोकनी, दो छेनी, एक बड़ा और एक छोटी हथौडी, 6 स्प्रिंग, 6 लोहे की नाल, लोहे की रेती, आरीपत्ती, लोहे की सुम्मी व निहारी, दो संसी, एक ड्रिल मशीन और एक ग्राइन्डर, बट बनाने की लड़की जब्त की गई है। आरोपियो के खिलाफ धारा 25/27, 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
करवाई में यह रहे शामिल
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज, संदीप चौधरी, सतीश शर्मा, मनोज अहिरवार, गजाधर, अनिल पचौरी, अरविन्द निरंजन, आशीष भट्ट, मुकेश उपाध्याय, शिवशंकर नायक मौजूद रहे।
Source link