मिसाइल टेस्टिंग पर ओडिशा में क्यों लगी रोक, DRDO को इस वजह से लेना पड़ा बड़ा फैसला

भुवनेश्वर. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ), अगले साल जनवरी से मार्च तक ओलिव रिडले समुद्री कछुओं के बड़े पैमाने पर घोंसले बनाने के मौसम के दौरान ओडिशा तट के पास व्हीलर द्वीप पर मिसाइल परीक्षण रोक देगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लुप्तप्राय प्रजाति जीवित रहने की दौड़ में जीत हासिल कर सके.
मिसाइल टेस्टिंग, मशीनीकृत नावें और लोगों की आवाजाही से द्वीप पर समुद्री कछुओं के बड़े पैमाने पर घोंसले बनाने और उनके प्रजनन पर प्रतिकूल असर पड़ता है. इस वर्ष लगभग पांच लाख ओलिव रिडलिस ने वहां घोंसला बनाया. ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मछुआरों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं को खाड़ी और मुहाने के पास रेत की उन संकीर्ण पट्टियों के करीब जाने से रोकने के लिए सेना और कोस्ट गार्ड तट पर गश्त करेंगे जहां कछुए अपने अंडे देते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 16:54 IST
Source link