मध्यप्रदेश
BJP MLA gave shoes to his supporter | रमेश खटीक की जीत के लिए खाई थी सौगंध- चुनाव जीतने के बाद ही कुछ पहनूंगा

शिवपुरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हार और जीत के कईं किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा करैरा विधानसभा से सामने आया है। यहां भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थक ने चुनाव से पहले एक प्रण लिया कि अपने नेता के चुनाव जीतने तक वह पैरों में कुछ नहीं पहनेगा। उसने जूते-चप्पल छोड़ दिए। वहीं रमेश खटीक के जीतने के बाद उन्होंने अपने समर्थक दीवान वैश को अपने हाथों से जूते पहनाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, नए गांव के रहने वाले दीवान वैश ने
Source link