मध्यप्रदेश
The third anniversary of Shri 1008 Shantinath Digambar Jain was celebrated with great pomp. | 108 मंत्रो से अभिषेक, 24 घंटे अखंड पाठ और संगीतमय महाआरती हुई

रायसेन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन के सागर मार्ग पर स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का तृतीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां गुरुवार और शुक्रवार को कई आयोजन हुए। महामस्तकाभिषेक 108 मंत्रो से अभिषेक संगीतमय श्री भक्तामर जी का 24 घंटे का अखंड पाठ सामूहिक अभिषेक एवं शांतिधारा भव्य संगीतमय महाआरती का आयोजन किया। इस दो दिवसीय आयोजन में जैन समाज की महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया की श्री 1008
Source link