Arrested for breaking into water resources workshop | फिजिकल पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, 80 हजार का सामान चुराया था

शिवपुरी10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी की फिजिकल थाना पुलिस ने जल संसाधन विभाग की वर्कशॉप से मोटर, बिजली के तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास चोरी का माल भी भी बरामद कर लिया है।
फिजिकल थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि शनिवार को मोहनी सागर कॉलोनी में स्थित जल संसाधन विभाग की वर्कशॉप के स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी लक्ष्मणदास साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23-24 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा वर्कशॉप के टीनशेड को काटकर उसके अंदर रखी 15HP मोटर पम्प , मोनीग्लाँक एवं अन्य नट बोल्ट रिम, विजली केवल अन्य सामान को चोरी कर लिया। उक्त सामान की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तीन आरोपी लक्ष्मण पिता शिब्बू शिवहरे (24) विजय पिता बाबूलाल राठौर (22) और अजय पिता भगवानदास धानुक (20) को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी संजय कॉलोनी के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से एक पानी की समर्सिवल मोटर पम्प, दो लोहे के सेलर, बिजली केबल जब्त किया गया।
Source link