Demonstration against Sukhdev Singh murder case | सागर में पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग

सागर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
राजस्थान में हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सागर में प्रदर्शन शुरू हो गया है। गुरुवार को सागर के खेल परिसर मैदान में क्षत्रिय समाज के साथ सर्व समाज के लोग जमा हुए। जहां से पैदल मार्च निकालकर वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या करने वाले आरोपियों का उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की तर्ज पर एनकाउंटर कराया जाना चाहिए।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या का वीडियो सोशल
Source link