मोहम्मद सिराज से टीम की अंदरूनी जानकारी लेना चाहता था एक ड्राइवर, पेसर ने किया एंटी करप्शन यूनिट को रिपोर्ट | Mohammed Siraj was approached to get inside information, Pacer reported to BCCI’s Anti Corruption Unit

क्रिकेट में बढ़ती सट्टेबाजी का एक और मामला सामने आया है जब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से एक ड्राइवर ने एक करप्ट एप्रोच के तहत संपर्क किया। ये आदमी एक मैच में अपने बहुत सारे पैसे गंवा चुका था।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
in
Hindi:
भारत
के
स्टार
तेज
गेंदबाज
मोहम्मद
सिराज
इस
समय
फाफ
डु
प्लेसिस
की
अगुवाई
वाली
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
लिए
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
खेल
रहे
हैं।
सिराज
पिछले
कुछ
समय
से
गेंदबाज
और
खिलाड़ी
के
तौर
पर
मैच्योर
हुए
हैं।
वे
टीम
के
सीनियर
गेंदबाजों
में
गिने
जाने
लगे
हैं
और
उन्होंने
अपने
जिम्मेदारी
भरे
आचरण
से
इसको
साबित
भी
किया
है।
सिराज
ने
बीसीसीआई
की
एंटी
करप्शन
यूनिट
(एसीयू)
को
“भ्रष्टाचार
के
इरादो
से
संपर्क
किए
जाने”
की
सूचना
दी
है।
एएनआई
के
अनुसार
एक
आदमी
ने
सिराज
से
इस
साल
मार्च
में
भारत-ऑस्ट्रेलिया
वनडे
सीरीज
को
लेकर
अंदर
की
जानकारी
मांगी
थी।
सिराज
की
मामले
की
सूचना
तुरंत
बोर्ड
की
एंटी
करप्शन
यूनिट
को
दी।
ये
घटना
आईपीएल
2023
शुरू
होने
से
ठीक
पहले
की
बताई
जा
रही
है।
बीसीसीआई
के
एक
सीनियर
सूत्र
ने
पीटीआई
से
बताया,
ये
कोई
बूकी
नहीं
था
बल्कि
हैदराबाद
का
एक
ड्राइवर
था
जिसको
मैचों
पर
सट्टा
लगाने
का
चस्का
चढ़ा
हुआ
था।
वो
काफी
पैसे
गंवा
चुका
था
और
उसने
सिराज
से
अंदर
की
जानकारी
निकालने
के
लिए
संपर्क
किया।
RR
vs
LSG:
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
मुकाबला,
राजस्थान
और
लखनऊ
में
कौन
जीतेगा
आज
का
मैच
सिराज
ने
मामले
को
तुरंत
रिपोर्ट
कर
दिया।
इस
जानकारी
लेने
की
कोशिश
करने
वाले
इंसान
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है
और
बाकी
की
डिटेल्स
का
इंतजार
है।
जबसे
एस
श्रीसंत,
अंकित
चव्हाण
और
अजीत
चंदीला
(सभी
राजस्थान
रॉयल्स
के
बॉलर)
को
स्पॉट
फिक्सिंग
के
आरोपों
में
गिरफ्तार
किया
गया
था,
तब
से
बीसीसीआई
ने
अपने
एसीयू
के
काम
को
मजबूत
किया
था।
तब
मई
2013
में
सीएसके
के
पूर्व
अधिकारी
गुरुनाथ
मयप्पन
भी
सट्टेबाजों
के
लिए
लिंक
के
चलते
गिरफ्तार
हुए
थे।
बोर्ड
खिलाड़ियों
को
जागरुक
करने
के
लिए
तमाम
तरह
के
काम
कर
रहा
है।
खिलाड़ियों
के
लिए
क्या
करें
और
क्या
न
करें
पर
एसीयू
वर्कशॉप
में
भाग
लेना
अनिवार्य
है
और
यदि
कोई
खिलाड़ी
अपने
साथ
हुए
भ्रष्ट
इरादों
के
संपर्क
की
रिपोर्ट
करने
में
विफल
रहता
है,
तो
उसके
लिए
प्रतिबंध
लागू
हैं।
अब
आईपीएल
की
हर
टीम
के
पास
एक
एसीयू
अधिकारी
होता
है
जो
उसी
होटल
में
ठहरता
है
और
ग्राउंड
पर
भी
सभी
तरह
की
गतिविधियों
की
निगरानी
करता
रहता
है।
बांग्लादेश
के
कप्तान
शाकिब
अल
हसन
को
2021
में
इसी
लिए
निलंबित
कर
दिया
गया
था।
शाकिब
का
नाम
फिक्सिंग
में
तो
नहीं
आ
पाया
था
लेकिन
उनकी
नियत
को
भी
पाक-साफ
नहीं
माना
गया
था
क्योंकि
उन्होंने
पिछले
सीजन
में
अपनी
आईपीएल
हिस्सेदारी
के
दौरान
भ्रष्ट
संपर्क
की
सूचना
नहीं
दी
थी।
English summary
Mohammed Siraj was approached to get inside information, Pacer reported to BCCI’s Anti Corruption Unit
Source link