मध्यप्रदेश
Palki Yatra of Kuldevi Tulja Bhavani started in Indore | भक्तों ने लगाए मां शेरावाली के जयकारे

अविनाश अत्रे. इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पलसीकर कॉलोनी दत्त माउली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में चल रहे सात दिनी भव्य पालकी यात्रा में बुधवार को कुलदेवी तुलजा भवानी आई की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा अण्णा महाराज और सौ. आईसाहेब के सान्निध्य में निकाली गई। इसमें माता के सैंकड़ों भक्त शामिल हुए। भक्त यात्रा में मातारानी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

तुलजा भवानी की यात्रा में अण्णा महाराज और आई साहेब शामिल हुए।
यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त पारंपरिक वेशभूषा में शामिल
Source link