मध्यप्रदेश

Admission process started in Rani Avanti Bai University in Sagar | सागर में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू: आज से सीएलसी राउंड के तहत मिलेगा प्रवेश, 7 जुलाई तक ले सकेंगे एडमिशन – Sagar News


सागर में खोले गए रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल और तकनीकी पाठ्यक्रमों के साथ कृषि विषय में बीएससी पाठ्यक्रम में भी प्रवेश शुरू कर दिया गया है। इसके पहले शासन द्वारा सामान्य पाठ्यक्रमों के साथ कई प्रोफेशनल विषयों को संचालित करने की मं

.

रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं एमपी ऑनलाइन के माध्यम से लगातार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इसके अलावा आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज परिसर स्थित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कक्ष में भी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार 20 जून से शुरू होने जा रहे सीएलसी राउंड के तहत 7 जुलाई तक विश्वविद्यालय में भी प्रवेश दिए जाएंगे।
इन विषयों में दिया जा रहा एडमिशन
शासन ने विश्वविद्यालय में शुरू किए जा रहे बीएससी कृषि के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में एग्रीकल्चर के अलावा मैथ्स और बायो ग्रुप से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भी प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा बीकॉम के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में बीकॉम इन रिटेल मैनेजमेंट, बी कॉम बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज व इंश्योरेंस, बीकॉम लॉजिस्टिक्स के साथ बीकॉम सामान्य और कंप्यूटर पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय में 4 वर्ष के बीए पाठ्यक्रम के तहत राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, ड्राइंग व पेंटिंग, हिंदी साहित्य विषयों के साथ प्रवेश दिया जा रहा है।

कुलसचिव डॉ. जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज के डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। जिनमें पीजी डिप्लोमा पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म, पीजी डिप्लोमा योग, यूजी डिप्लोमा इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स शामिल हैं। इनके अलावा बीएससी व बीए सहित एमए, एमकॉम के भी विभिन्न विषयों में भी प्रवेश का कार्य शुरू कर दिया गया। प्रवेश के लिए पंजीयन एमपी ऑनलाइन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!