स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: फाफ डू प्लेसी और वॉर्नर रहे हैं बादशाह, जानें पहले हाफ के बाद कैसे हैं आंकड़े | IPL 2023 Some interesting stats after the first half oF the tournament

इस सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शिखर धवन का नाम भी शामिल है। धवन के अलावा फाफ डू प्लेसी और डेविड वॉर्नर ने और भी धाकड़ काम किया है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
warner and du plessis


IPL
2023:

आईपीएल
लगभग
आधे
पड़ाव
पर

गया
है
और
खिलाड़ियों
ने
धमाका
किया
है।
कुछ
खिलाड़ी
ऐसे
भी
रहे
हैं
जिनके
खेल
में
अब
तक
वह
धार
देखने
को
नहीं
मिली
है।
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
में
नाम
करने
वाले
कई
खिलाड़ी
भी
फ्लॉप
रहे
हैं।
हर
बार
की
तरह
अब
तक
के
मैचों
को
देखते
हुए
दिलचस्प
आंकड़े
सामने
आये
हैं।

रनों
के
मामले
में
फाफ
डू
प्लेसी
सबसे
आगे
नज़र

रहे
हैं।
डू
प्लेसी
ने
इस
सीजन
तबाही
मचाते
हुए
धमाकेदार
बैटिंग
की
है।
उन्होंने
गेंदबाजों
को
कहीं
का
नहीं
छोड़ा
है।
ऐसे
ही
कुछ
दिलचस्प
आंकड़ों
को
यहाँ
दर्शाया
गया
है,
जो
इस
सीजन
अब
तक
के
खेल
में
बने
हैं।

जोफ्रा आर्चर ने चोट के कारण IPL छोड़ने की अफवाहों को बताया पागलपन, ट्वीट कर लगाई क्लासजोफ्रा
आर्चर
ने
चोट
के
कारण
IPL
छोड़ने
की
अफवाहों
को
बताया
पागलपन,
ट्वीट
कर
लगाई
क्लास


आईपीएल
2023
के
पहले
हाफ
में
बने
आंकड़े

सबसे
ज्यादा
रन-
फाफ
डू
प्लेसी
(405
रन)
सबसे
ज्यादा
गेंद
खेलने
वाले
बल्लेबाज-
वॉर्नर
(256
बॉल)
सबसे
ज्यादा
बार
30
रन-
डेविड
वॉर्नर
(5)
सबसे
ज्यादा
फिफ्टी-
फाफ
डू
प्लेसी
(5)
शतक
जड़ने
वाले
बल्लेबाज-
ब्रूक
और
वेंकटेश
अय्यर)
बेस्ट
औसत-
शिखर
धवन
(77।6)
बेस्ट
स्ट्राइक
रेट-
रहाणे
(199)
सबसे
ज्यादा
चौके-
वॉर्नर
(44)
सबसे
ज्यादा
छक्के-
डू
प्लेसी
(25)

इस
सीजन
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाजों
में
फाफ
डू
प्लेसी
के
अलावा
अन्य
भी
कई
नाम
हैं।
डेवोन
कॉनवे
ने
314
रन
बनाये
हैं।
उनके
अलावा
डेविड
वॉर्नर
के
बल्ले
से
भी
306
रन
अभी
तक
आए
हैं।
विराट
कोहली
का
नाम
भी
इस
लिस्ट
में
शामिल
है।
गिल
284
रनों
के
साथ
चौथे
स्थान
पर
हैं
और
कोहली
279
रनों
के
साथ
इस
लिस्ट
में
नम्बर
पांच
पर
हैं।

चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
इस
सीजन
सबसे
ज्यादा
प्रभावशाली
खेल
का
प्रदर्शन
किया
है।
चेन्नई
की
टीम
तालिका
में
नम्बर
एक
टीम
है।
7
मुकाबले
खेलकर
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
ने
इस
सीजन
पांच
मुकाबलों
में
जीत
दर्ज
की
है।
प्लेऑफ़
में
जाने
के
लिए
चेन्नई
सबसे
आगे
चल
रही
है।

English summary

IPL 2023 Some interesting stats after the first half oF the tournament


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!