Karni Sena demonstration in Sagar | सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

सागर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करणी सेना ने किया विरोध प्रदर्शन।
राजस्थान में हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में प्रदेश समेत सागर में प्रदर्शन शुरू हो गया है। सागर के मकरोनिया इलाके के सिरोंजा चौराहे पर करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्या के आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की। करणी सेना के पदाधिकारी व क्षत्रिय समाज के लोग सिरोंजा चौराहे पर जमा हुए। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। दरअसल, 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वहीं लॉरेंस विश्नोई गैंग ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी
Source link