गजब! अपना टूथब्रश ‘खा’ गई पापा की परी! जान जाते-जाते बची… वजह जान पकड़ लेंगे माथा

Spanish Woman Accidentally Eats Toothbrush: टूथब्रश करते समय कई लोग उसे चबाने भी लगते हैं. लेकिन एक स्पेनिश महिला के साथ ऐसी घटना घटी है जिसे वह पूरा जीवन भूल नहीं सकती है. दरअसल एक हैरान कर देने वाली खबर में महिला ने टूथब्रश खा लिया और लगभग दम घुटने से उसकी मौत होते-होते रह गई है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार केवल अपने पहले नाम हेइज़िया से पहचानी जाने वाली महिला अपना टूथब्रश ही निगल गई, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची. महिला स्पेन के गैल्डाकाओ (Galdakao) की रहने वाली है. 21 वर्षीय इस महिला ने अपने गले में फंसे भोजन के टुकड़े को निकालने का प्रयास कर रही थी, लेकिन इसी बीच उसने अपना पूरा टूथब्रश ही निगल लिया.
पढ़ें- रेस्टोरेंट में खाना खाने गई महिला, टेबल की फोटो खींची ही थी कि आ गया 50 लाख का बिल, जानें वजह
घटना बीते 29 नवंबर की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिला टर्की खा रही थी, लेकिन उसका कुछ हिस्सा उसके गले में अटक गया था. जिससे उसे घुटन महसूस होने लगी थी. चूंकि उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी, इसलिए वह खाने के उस हिस्से को टूथब्रश से गले से निकालने की कोशिश करने लगी, लेकिन ये कोशिश उसके लिए भारी पड़ गई. इसके बाद 8 इंच का टूथब्रश उसके गले में ही अटक गया.
इसके बाद तुरंत महिला को अस्पताल ले जाया गया. आखिरकार तीन घंटे की जांच और फिर 40 मिनट की कोशिश के बाद डॉक्टरों ने उसके गले में अटके ब्रश को निकाल दिया. इस दौरान महिला बेहोशी की हालत में थी. हालंकि उसके गली की सर्जरी करने की नौबत नहीं आई. डॉक्टरों ने एक सर्जिकल उपकरण की मदद से ब्रश को उसके गले से बाहर खींच लिया. महिला ने बताया कि होश में आने के बाद उसे बहुत खुशी महसूस हुई, क्योंकि वह अब ठीक से सांस ले पा रही थी.
.
Tags: Spain, Viral news, World news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 13:43 IST
Source link