मध्यप्रदेश
Birsinghpur’s 210 MW unit stalled, closed for the second time in 10 days | बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट इकाई ठप,10 दिनों में दूसरी बार हुई बंद

जबलपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रबी सीजन में किसानों के लिए बिजली की काफी जरूरत है। ठीक ऐसे समय में जब मांग बढ़ने वाली है, तो बिरसिंहपुर संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की एक नंबर इकाई ठप हो गई। बताया जा रहा है कि इस इकाई के बॉयलर ट्यूब में लीकेज की समस्या आई है, जिसके कारण यह समस्या हुई है। ऐसे में अब अधिकारियों का दावा है कि सुधार में 48 घंटे का समय लगेगा। इससे पहले 210 मेगावाट की चार नंबर इकाई भी दस दिन में दो बार बॉयलर ट्यूब लीकेज की वजह से बंद हो चुकी है।
मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता राजीव श्रीवास्तव
Source link