मध्यप्रदेश
Inauguration of Shardalipi handwritten manuscript in Central Sanskrit University, Bhopal | प्रोफेसर माहान्ति ने कहा- नीतिशतक शारदापाठ का प्रकाशन पहली बार

सुमित सक्सेना, भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में दस दिवसीय राष्ट्रीय नाट्यशास्त्र कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर भर्तृहरि रचित नीतिशतक का प्राचीन शारदालिपि की हस्तलिखित पांडुलिपि पर आधारित एक नूतन संस्करण का लोकार्पण राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राधावल्लभ त्रिपाठी भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के सदस्य सचिव प्रोफेसर सच्चिदानंद मिश्र एवं भोपाल परिसर के निदेशक प्रोफेसर रमाकान्त पाण्डेय द्वारा किया गया।

प्राचीन शारदालिपि की हस्तलिखित पांडुलिपि पर आधारित नूतन संस्करण का लोकार्पण।
संस्करण के सम्पादक प्रोफेसर सुज्ञान कुमार माहान्ति ने बताया
Source link