मध्यप्रदेश
Bhopal Today-6 December, every information about your work | जनजातीय संग्रहालय में देखें भील चित्र प्रदर्शनी, शौर्य स्मारक में फिल्म प्रदर्शन भी

बीएलएफ के पोएट्री कॉम्पिटिशन के लिए करें अप्लाई
- भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल 12, 13 और 14 जनवरी को भोपाल में होगा। इसके तहत युवा एवं नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने के उद्देश्य से एक पोएट्री कॉम्पिटिशन आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पढ़ेूं पूरी खबर
ट्रेनें कैंसिल, रूट भी डायवर्ट
- भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से गुजरने वाली 35 ट्रेनें 9 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
- इनमें पंचवेली, भगत की कोठी, डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
- 22 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी।
- बुदनी-बरखेड़ी के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है। पढ़े पूरी खबर
हबीबगंज नाका, अलकापुरी का ट्रैफिक
- हबीबगंज नाका: हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन सांची पार्लर बूथ के सामने से कस्तूरबा अस्पताल होकर डीआरएम ऑफिस की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।
- अलकापुरी: एम्स के सामने बाग सेवनिया से अलकापुरी की ओर जाने वाला एक तरफ का मार्ग केवल चार पहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा। दो पहिया वाहन बागसेवनिया से अलकापुरी की तरफ आने-जाने के लिए वन वे का उपयोग करेंगे। चार पहिया और भारी वाहन एम्स के सामने से बागसेवनिया जाने के लिए रेलवे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल से होकर जा सकेंगे। अलकापुरी से बाग सेवनिया चार पहिया वाहन एम्स के सामने वन वे का उपयोग कर सकेंगे।
Source link