मध्यप्रदेश
Innocent kidnapped for the desire of having a son, three arrested | बेटे की चाह में किया मासूम का अपहरण, तीन गिरफ्तार: डर गए तो खुद बच्चे को लेकर थाने पहुंचे, CCTV फुटेज से पकड़े गए – Gwalior News

ग्वालियर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लापता दो माह का नमन, पांच दिन बाद भी अपनी मां की गोद में नहीं जा सका है।
- 5-6 अप्रैल की दरमियानी रात ग्वालियर के पास हुई थी वारदात
मामला एक्सप्रेस ट्रेन में पांच-छह अप्रैल की दरमियानी रात ग्वालियर से डबरा के बीच दो माह के मासूम के अपहरण की कहानी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बच्चे को इंदौर जीआरपी को सौंपने वाले दंपति ने अपनी साली के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया था। बेटा की चाह में उन्होंने यह कदम उठाया। बच्चे को लेकर वह घर भी पहुंचे, लेकिन इसके बाद मीडिया में आई खबरों से वह डर गए थे और बच्चे को वापस लौटाने पहुंचे।
साथ ही कहानी सुना दी कि बच्चा उनको ट्रेन की सीट पर लावारिस
Source link