नहाने के दौरान हादसा:घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद मिला शव, बेहर में डूबने से दिव्यांग युवक की मौत

राजनगर थाने अंतर्गत BRCC कार्यालय के पास स्थित बेहर में युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक सुबह 8 बजे बेहर पर नहाने गया था, लेकिन जब काफी समय तक वापस नहीं लौटा। तो परिजनों के ढूंढने पर बेहर के घाट किनारे युवक की चप्पल और नहाने के डिब्बे रखे होने से युवक के डूबने की आशंका जताई गई।
जिसके बाद प्रशासनिक अमले के साथ डीजल पंप की मदद से बेहर का पानी खाली किया गया। घंटों सर्च ऑपरेशन करने के बाद दिव्यांग युवक प्रमोद कुशवाहा के शव को बरामद किया गया। दरअसल राजनगर में बीआरसी कार्यालय के पास मौजूद बेहर (चोपड़ा) में नहाने गया, दिव्यांग युवक प्रमोद कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा उम्र 30 वर्ष की डूबने से मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों की माने तो यह युवक प्रतिदिन नहाने के लिए बेहर के पास जाता था। रोजाना की तरह आज फिर वह नहाने अपने घर से करीब 8 बजे सुबह निकला, जब वह कई घंटों के बाद भी घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने मौके पर जाकर देखा।
तो उसकी चप्पल और नहाने के डिब्बे घाट पर रखे हुए थे, जबकि युवक कहीं दिख नहीं रहा था। तो आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस और नगर परिषद अध्यक्ष को सूचना दी, तो मौके पर राजनगर थाना प्रभारी राजेश बंजारे, नगर परिषद अध्यक्ष जीतू वर्मा सहित समस्त शासकीय अमला मौजूद हुआ
जिसके बाद नगरीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से बड़े-बड़े मोटर पंपों को लगाकर बेहर के पानी को खाली करवाने का प्रयास किया गया। तभी युवक का शव निकाला गया, शव को बेहर से बाहर निकाल कर शव वाहन के माध्यम से पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
तो वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष जीतू वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 8 बजे युवक प्रमोद कुशवाहा रोजाना की तरह बेहर में नहाने के लिए गया था, जिसकी डूबने से मौत हो गई। युवक विकलांग था, तैरते नहीं बनता था। परिवार में एक कमाने वाला वहीं व्यक्ति था, इसलिए प्रशासन के ओर से जितना हो सकेगा सहयोग करने का काम किया जाएगा।