Narottam Mishra’s defeat, balance created by Tomar’s victory | ग्वालियर-चंबल अंचल का मंत्रिमंडल में दबदबा रहेगा कायम

ग्वालियर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंत्रिमंडल में यह हो सकते हैं बड़े पदों पर शामिल
ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीट में से 18 पर जीत के बाद यह तो साफ है कि अब मंत्रिमंडल में अंचल का दबदबा कायम रहेगा। अंचल की महत्वपूर्ण सीट दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हारने से बिगड़ा बैलेंस दिमनी से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की जीत से फिर बन गया है। अंचल से मंत्री अरविंद भदौरिया, सुरेश राठखेड़ा, महेन्द्र सिंह सिसोदिया और राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह के हारने से मंत्रीमंडल में अंचल के मंत्रियों की संख्या कम जरूर हो सकती है। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर दक्षिण से विजयी नारायण सिंह कुशवाह को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना तय है, लेकिन उनके पोर्टफोलियो का वजन बढ़ सकता है। प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवराज सरकार में बिजली मंत्री रहे थे और नारायण सिंह कुशवाह राज्यमंत्री रह चुके हैं।
अंचल में जबरदस्त जीत पर मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह अंचल में
Source link