मध्यप्रदेश
Villagers are bearing the brunt of lack of bridge; Ambulance does not reach the village | पुल न होने का दंश झेल रहे ग्रामीण; गांव तक नहीं पहुंचती एम्बुलेंस

बैतूल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले के आदिवासी अंचलों में सड़कों का अभाव और नदियों पर पुल-पुलिया का न होना आज भी मुसीबत का सबब बना हुआ है। इसकी समस्या को भीमपुर विकासखंड में देखा जा सकता है जाती है। ऐसा ही नजारा फिर एक बार सामने आया। जब पुल न होने से एम्बुलेंस के गांव तक न पहुंच पाने की वजह से ग्रामीणों को एक गर्भवती को कंधे पर लादकर नदी पार कराना पड़ा।
जिले के भीमपुर ब्लॉक के ग्राम भटबोरी निवासी समाय पति बबलू
Source link