Kotwali police launched vehicle checking campaign | कोतवाली पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान: यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 12 वाहन चालकों से वसूला 3600 रुपए जुर्माना – Katni News

कटनी कोतवाली थाने के बाहर सोमवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई, साथ ही बगैर हेलमेट पहने निकले दो पहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। पुलिस ने 12 वाहन चालकों के खिलाफ चलान काटकर करीब 3600
.
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाने के बाहर जांच के दौरान चालकों के लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण संबंधी कागजात को देखा जा रहा है। साथ ही बगैर हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वालों की जांच भी की जा रही है।
इसके अलावा दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने 12 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 3600 रुपए का जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने चालकों को यातायात नियमों के तहत वाहन चलाने की हिदायत भी दी।
Source link