मध्यप्रदेश
BJP’s women MLAs have doubled since the last election, 27 were given tickets, 21 won. | पिछले चुनाव से भाजपा की महिला विधायक दोगुनी हुईं, 27 को टिकट दिया था, 21 जीत गईं

भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
34 सीटों पर महिलाओं की वोटिंग ज्यादा, उनमें से भाजपा 24 जीती… कांग्रेस की 29 प्रत्याशियों में से 22 हारी
महिलाओं ने किसे चुना? भोपाल भाजपा की बंपर जीत में सबसे बड़ा योगदान लाड़ली बहना योजना का रहा। प्रदेश की जिन 34 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोटिंग की थी, उनमें से भाजपा 24 सीटें जीतने में कामयाब रही है। कांग्रेस को सिर्फ 10 सीटों पर ही कामयाबी मिली है। खास बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव से भाजपा की महिला विधायक दोगुनी हो गई हैं। पिछली बार कुल 21 महिला विधायक जीतकर आईं थी। इनमें से 11 भाजपा, 9 कांग्रेस और एक बसपा की थी।
जिन 29 सीटों पर महिलाओं की आबादी ज्यादा, उनमें से 18
Source link